पेयजल कि किल्लत को लेकर कोटा में भी लोगों में खासा रोष है. महिलाओं ने शुक्रवार को कोटा के विज्ञान नगर इलाके की पानी की टंकी पर चढ़कर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड नंबर 56 में बीते कई दिनों से पेयजल कि समस्या है लेकिन जलदाय विभाग ने अब तक पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की है. ऐसे में क्षेत्र की महिलाएं स्थानीय पार्षद के साथ टंकी पर जा चढ़ीं. सूचना मिलते ही विज्ञाननगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर नीचे उतरने के लिए समझा शुरू किया लेकिन महिलाओं ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाने की मांग की. इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन मिलने के बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2sZPAG1
Comments
Post a Comment