दिल्ली का यह चोर जयपुर में सिर्फ महिला डॉक्टर्स का पर्स चुराता था

जयपुर के बड़े अस्पतालों से महिला चिकित्सकों के पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने दिल्ली निवासी रवि सैनी को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी चोर चोरी करने के लिए सॉफ्ट टारगेट सेट करता थी. इसके लिए आरोपी ने जयपुर के नामचीन अस्पतालों को निशाना बनाया. आरोपी अस्पताल में मरीज और कर्मचारी बनकर दाखिल होता और फिर जैसे की महिला चिकित्सक ऑपरेशन या राउंड पर जाती है, ठीक उसी वक्त ये चोर वारदात को अंजाम देते हैं. वीकेआई एसएचओ रतन सिंह तौमर ने बताया कि आरोपी के कई अस्पतालों से सीसीटीवी फूटेज बरामद हुए हैं. इन वारदातों को दिया अंजाम 20 मई को सोनी अस्पताल में महिला चिकित्सक का पर्स पार किया. 20 मई को ही दूसरी वारदात को जवाहर नगर के मोनी लेक अस्पताल में दी. 21 मई को फिर से मोनी लेक अस्पताल में महिला चिकित्सक का पर्स पार किया, 23 मई को सीकर रोड़ स्थित सीकेएस अस्पताल से महिला डॉक्टर का पर्स उड़ाया. 26 मई को जवाहर सर्किल थाना इलाके के फॉर्टीज अस्पताल के काउन्टर से उठाया मंहगा मोबाइल. 31 मई को वैशाली नगर सेलबी अस्पताल से एक मशीन और कुछ सामान चुराया. 1 जून को मुरलीपुरा के बराला अस्पताल में फिर से महिला चिकित्सक का पर्स पार किया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2J5VjEq
via IFTTT

Comments