रवि शंकर झा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैराथन जल योग करके वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रवि शंकर का यह रिकॉर्ड 24 घंटे 30 मिनट पानी में रहकर योग की विभिन्न मुद्राएं करने पर बना है. झा ने पानी में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वक्रासन, भुजगांसन , भ्रामरी सहित कई आसन किए. रिकॉर्ड कायम करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने झा को आशीर्वाद दिया और जलयोग का खिताब अपने नाम करने की सराहना की. जल योग का रिकॉर्ड ही सिर्फ झा के नाम नहीं है इससे पहले भी शीर्षासन और शीर्ष पद्मासन में पतंजलि विश्वविद्यालय का यह विद्यार्थी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lne4EL
Comments
Post a Comment