झुंझुनूं के किसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण पत्र

झुंझुनूं के गुढ़ागौडज़ी में किसानों के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण का पहला शिविर आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रदेश के खान एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी, सांसद संतोष अहलावत, विधायक शुभकरण चौधरी, कलेक्टर दिनेश यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत ने गुढ़ागौडज़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाली चार पंचायतों टोडी, दुडिय़ा, गुढ़ागौडज़ी तथा गुढ़ा बावनी के 572 किसानों को एक करोड़ 90 लाख रुपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे. इस मौके पर विधायक शुभकरण चौधरी ने बताया कि जिले के इस पहले कैंप में सोसायटी के 96 प्रतिशत किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री टीटी ने बताया कि प्रदेश के 30 लाख किसानों को ऋण माफी योजना का फायदा मिलेगा और सरकार इसके लिए नौ हजार करोड़ रुपए के ऋण माफ कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र देने में भी राजस्थान पूरे देश में नंबर वन रहा है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2sv4R14

Comments