जोधपुर में अधिवक्ता कर रहे रक्त देकर हाईकोर्ट बचाने का प्रयास

उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच की मांग पर सरकार द्वारा कमेटी गठित किए जाने का जोधपुर में अधिवक्ता लगातार विरोध कर रहे हैं. रक्त बहाकर भी हाईकोर्ट को बचाने के अपने वादे को पूरा करने के लिए बुधवार को अपना रक्तदान किया. अधिवक्ताओं का मानना है कि रक्त बहाना ही है तो रक्त बैंक में बहाया जाए ताकि किसी जरूरतमंद के काम आ सके. आज 24 बे दिन भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया. अवकाशकालीन कोर्ट में भी अधिवक्ता पैरवी नहीं कर रहे हैं. अधिवक्ताओं ने शहर की जनता को संदेश दिया कि हम हाईकोर्ट को बचाने के लिए अपना रक्त भी बहाने आए हैं, आप भी आगे आए और मारवाड़ की आन बान और शान के लिए संघर्ष में साथ दें.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JzT5xg

Comments