चना खरीद बंद होने के विरोध में किसानों ने किया सड़क जाम

टोंक जिले की कृषि उपज मंडी उनियारा में केवीएसएस के माध्यम से हो रही चना ख़रीद पिछले 8 दिनों से बंद है. इसके विरोध में बुधवार को किसान आक्रोशित हो गए. यहां किसानों ने कृषि मंडी के बाहर से गुज़र रहे टोंक-सवाई माधोपुर एनएच-116 को लगभग 45 मिनट के लिए जाम कर दिया. किसानों जाम लगाने के लिए एनएच पर ट्रैक्टर व ट्रोलियां आड़ी तिरछी खड़ी कर दी. मामले की सूचना मिलते ही उनियारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JPUy1x

Comments