सरकार की योगशाला ही 'बीमार', ग्रामीण कैसे रहेंगे स्वस्थ?

राज्य सरकार ने प्रत्येक गांव में योगशाला और व्यायामशाला बनवाने की कवायद शुरू की थी, ताकि सभी योग कर सकें और निरोग रह सकें. इन योगशालाओं पर सरकार के लाखों रुपए खर्च हुए हैं. सोनीपत के लोहारी टिब्बा गांव में बनाई गई व्यायामशाला मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. महज कुछ सालों पहले सरकारी खजाने से बनी इन योगशालाओं से चोरियां भी हो रही है. योगशालाओं की लाइट्स टूट गई हैंं और इनकी बेट्रियां चोरी हो चुकी है. हैंडपंप भी काम नहीं कर रहा है जिससे पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि यहांं व्यायाम के लिए आते तो हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. योगशाला के शौचालय पर लगा ताला आज तक नहीं खुला. मामले में कैबिनेट मंत्री कविता जैन का कहना है कि व्यायामशाला के लिए ग्रामीणों का जागरूक होना आवश्यक है. पहले यहां ग्रामीण पहरा लगाते थे, उसी तरह अब भी ग्रामीण पहरा लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जल्द ही चौकीदार की व्यवस्था की जाएगी और अन्य सुविधाओं को भी जल्द की सुचारू किया जाएगा.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2KeptoB

Comments