खाजूवाला में संसदीय सचिव और कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं

बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और जिला कलेक्टर डॉ. एन के गुप्ता ने मंगलवार को जालवाली के अटल सेवा केंद्र में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण गंभीरतापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए. चौपाल में ग्रामीणों ने जालवाली में उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं होने की समस्या रखी और बताया कि लाखूसर में एएनएम नहीं है. संसदीय सचिव ने जालवाली में भवन निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने कहा कि जालवाली में नियुक्त एएनएम लाखूसर और जालवाली में सप्ताह में तीन-तीन दिन कार्य करेगी. ग्रामीणों ने श्रम विभाग की योंजनाओं के तहत आशातीत लाभ नहीं मिलने, स्कूल में पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं होने और गुणवत्तायुक्त पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KanvFW

Comments