राजधानी जयपुर में जगतपुरा व्यापारियों के सूझबूझ के चलते एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी पुलिस गिरफ्त में आया है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी गिर्राज प्रसाद मीणा है. आरोपी जयपुर में कानोता का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गिर्राज प्रसाद मीणा खुद को बेंगलुरु का इनकम टैक्स अधिकारी बताकर जगतपुरा में एक गारमेंट व्यापारी को धमका रहा था. आरोपी ने दुकान मालिक पर 60 लाख कर चोरी का आरोपी भी लगाया. तमाम आरोप लगाने के बाद आरोपी ने मामला रफा-दफा करवाना के लिए 1 लाख रूपये की डिमांड की ओर दुकान मालिक को धमकाने लगा. पिछले कई दिनों से आरोपी दुकान मालिक को डरा धमका रहा था, शनिवार सुबह भी आरोपी दुकान मालिक के पास पहुंचा और पैसे की डिमांड की. जब दुकान मालिक और आसपास के व्यापारियों को आरोपी पर शक हुआ तो आरोपी से ID कार्ड मांगा, इस पर आरोपी घबरा गया जिसके चलते व्यापारियों का आरोपी पर शक हो गया. शक पुख्ता होने पर व्यापारियों ने आरोपी की धुनाई कर पुलिस को सुपुर्द किया. पुलिस ने आरोपी से फ़र्ज़ी इनकम टैक्स आईडी कार्ड भी बरामद किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इससे पहले और कहां इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Jt7ZEM
via
IFTTT
Comments
Post a Comment