टोंक जिले के उनियारा उपखंड के बालीथल गांव में रविवार की शाम भैरूजी के वार्षिक मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में राजस्थान सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी, राजस्थान युवा बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्र सैनी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत भी शामिल हुए. इस अवसर पर सभी अतिथियों ने यहां 60 लाख रुपए की लागत से बनाए किसान पथ का भी लोकार्पण किया. मेले के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री प्रभुलाल सैनी, राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी व युवा बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्र सैनी ने समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने व समाज में व्याप्त पगड़ी, नशा व मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को पूरी तरह से बंद किए जाने की अपील की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2HGtgpm
via
IFTTT
Comments
Post a Comment