अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई महीनों से आंदोलनरत पशु चिकित्सा कर्मचारियों ने तपती गर्मी में एक दिन का अनशन रखकर फिर सरकार को चेताया है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सोमवार को झुंझुनूं स्थित पशुपालन विभाग के उप निदेशक कार्यालय के सामने जिलेभर के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा 51 कर्मचारी दिनभर भूख हड़ताल पर बैठे रहे. कर्मचारी संघ के सचिव अनिल बाडेटिया ने बताया कि आंदोलन लगातार जारी है. यदि सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो 11 जून को निदेशालय के सामने पूरे प्रदेश के कर्मचारी इकट्ठा होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने पहले से ही आरोग्य योजना का बहिष्कार कर रखा है. जिसके कारण पशुपालकों को परेशानी हो रही है. साथ ही वे सरकार से इसलिए भी नाराज है कि कुछ माह पहले पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने नॉन फाइनेंस मांगे दो माह में मान लेने की बात कही थी, लेकिन उसका भी समय बीत गया और अभी तक वे मांगें भी सरकार ने मानी नहीं है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2M1Bb46
Comments
Post a Comment