उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले की पुलिस ने एक नामी और 25 हज़ार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को इंदौर से गिरफ्तार किया जो वहां अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था. 33 साल बाद गिरफ्तार किए गए इस अपराधी पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कहानी के मुताबिक कानपुर के किदवई नगर इलाके के जूही लाल कॉलोनी में रहने वाला प्रमोद कुमार शुक्ला उर्फ पप्पू नब्बे के दशक में आतंक के पर्याय बने गोपी नाई गैंग का सदस्य था. शातिर पप्पू को अक्टूबर 1985 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद से वह फरार हो गया था. फरार होने के बाद पप्पू की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इस मामले में हाई कार्ट भी कई बार पुलिस के अधिकारियों को उसकी फरारी के चलते तलब कर चुकी है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2MuF3K5
Comments
Post a Comment