सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के बढ़ते प्रयोग की कड़ी में शुक्रवार को अजमेर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में 30 केडब्ल्युपी क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड सौर ऊर्जा संयन्त्र का शुभारम्भ हुआ. इस सोलर पावर प्लान्ट के लगने करीब 43,800 यूनिट हर साल बिजली की और 65,700 रुपए की बचत होगी. साथ ही मंडल का कार्बन फुट प्रिन्ट भी लगभग 39 टन प्रति वर्ष की दर से कम होगा. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की बिजली ऊर्जा की औसत खपत लगभग 1150 युनिट प्रतिदिन है और सौर ऊर्जा संयन्त्र से बिजली ऊर्जा का औसत उत्पादन लगभग 120 युनिट प्रतिदिन जो कि खपत का लगभग 10.43% है. (अभिजीत दवे की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LBNP8O
Comments
Post a Comment