VIDEO- कोटा: दुल्हन बनकर दौलत लूटने वाली रियल लाइफ 'डॉली'

राजस्थान के कोटा में एक कारोबारी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसकी दौलत लूटने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्त में लिया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. इस महिला ने कारोबारी से शादी करने के बाद लूट को अंजाम दिया. कहानी इस तरह है कि 35 साल की माया ठाकुर अपने घर और बेटी को छोड़कर भागी थी. उसे बहुत सारी दौलत हासिल करने का शौक था और इसलिए वह संजय नाम के एक युवक के संपर्क में आई और लुटेरों के एक गैंग में शामिल हो गई. अमीर लोगों की एक लिस्ट बनाई गई जिन्हें फंसाकर दौलत लूटी जा सकती थी. ​इसके बाद पूरा प्लैन तैयार किया गया और माया ने अपने रूप और दिमाग का इस्तेमाल कर इस योजना को अमल में लाने की शुरुआत की. कोटा के एक व्यापारी को धोखा देने के बाद यह उज्जैन में अपना अगला शिकार ढूंढ़ रही थी तभी इसे गिरफ्तार कर लिया गया. रियल लाइफ की डॉली कही जा रही है इस शातिर महिला की पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2lapgos

Comments