दौसा में सैंकड़ों की संख्या में बावड़ियां हैं. लेकिन, आभानेरी की चांद बावड़ी को छोड किसी की भी सार-संभाल नही हो पाती है. लेकिन अब दौसा में बावड़ियों के दिन फिर गए हैं. मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान चलाया गया तो यहां की बावडियों के जीर्णोद्धा व नवीनीकरण का काम शुरू हुआ. सरकार व जन सहयोग से कचरे से अटी पड़ी इन बावड़ियों की साफ सफाई की गई. इसके बाद विधायक शंकर शर्मा के प्रयासों से जीर्ण-शीर्ण पड़ी बावड़ियों की मरम्मत कराई गई और रंग-रोगन कराकर चित्रकारी कराई गई. रंग-रोगन के बाद अब ये बावड़ियों काफी सुन्दर नजर आ रही हैं. (आशीष की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LCFzVV
Comments
Post a Comment