PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
छत्तीसगढ़ के सरगुजा के मेण्ड्राकला गांव में घुनधुटा नदी में 30 साल के एक आदमी की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस आदमी को भेस बदलने में महारत हासिल थी और इसी कारण उसकी बेरहमी से जान ले ली गई. कहानी इस तरह है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किडनी चोर गिरोह को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. इन्हीं अफवाहों के चलते छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले में बहरूपिये का कत्ल कर दिया गया जो अपने पेशे से भेस बदलकर लोगों का मनोरंजन करता था. वहीं मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में नाच मंडली में काम करने वाले कुछ बहरूपियों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. पिछले दो महीने से चल रही अफवाह के मुताबिक गांव में आदमियों का गिरोह औरत बनकर आता है. साड़ी पहन कर आता है और उनकी औलादों को चुराकर ले जाता है. फिर उसकी किडनी निकाल लेता है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
Comments
Post a Comment