विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को को पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेतीले धौरों में अपनी कला के जरिए लोगों में योग के प्रति जागृति लाने के लिए बालू मिट्टी से विभिन्न कलाकृतियां उकेरकर संदेश दिया.रावत ने यहां बालू मिट्टी से योग को प्रदर्शित करती मुद्राओं को उकेरा. रावत के अनुसार उनका इस सेंड आर्ट के जरिये लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने का उद्देश्य है ताकि गुरुवार को योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में लोग योग को अपने जीवन मे अपना सकें. (अनिल शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tleFdS
Comments
Post a Comment