मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2018 में सफल रहे विद्यार्थियों के सम्मान में बुधवार को कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का विक्ट्री सेलिब्रेशन का आयोजन सम्यक कैम्पस के सभागार में हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि योगगुरू स्वामी बाबा रामदेव रहे. यहां उन्होंने श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उन्हें प्रेरित किया. योग गुरू ने स्टूडेंट्स को गुरूमंत्र देते हुए कहा कि वर्तमान में जिएं और अपने हर कार्य को पूरे मनोयोग से करें. हर कार्य को डूबकर संकल्प के साथ करें तो सफलता कहीं नहीं जा सकती.बाबा रामदेव ने योग के महत्व और ध्यान के बारे में बताया. (शाकिर अली की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2K9tjPG
Comments
Post a Comment