VIDEO: स्काउट शिविर में छात्राओं को बताया गया गुड टच और बैड टच

झुंझुनूं के जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट गाइड के ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल शिविर का मंगलवार को समापन हो गया. इस दौरान बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा जेके मोदी राजकीय बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल में राष्ट्रीय विधिक साक्षरता योजना के तहत बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक योजना की जानकारी दी गई. छात्राओं को कानून का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव मधु हिसारिया मुख्य अतिथि थी. शिविर में 50 महिलाओं सहित 670 छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर मौजूद रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LYSi5u

Comments