जयपुर की ऐतिहासक जामा मस्जिद में शुक्रवार को रमजान मुबारक के आखिरी जुमे यानी जुमातुल विदा की नमाज अदा की गई, इसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने भाग लिया. नमाज से पहले मुफ्ती-ए- शहर मुहम्मद जाहिर नोमानी का संबोधन हुआ.उन्होंने कहा कि रमजान आम इंसान को बेहतर बनाने मदद करता है. इस दौरान जामा मस्जिद का सालाना हिसाब भी पेश किया गया. नमाज के बाद में सभी दुआ में हाथ उठाए और अपने गुनाहों की माफी मांगी. (अरबाज अहमद की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2t0S077
via
IFTTT
Comments
Post a Comment