PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
बिहार के मुज़फ्फरपुर ज़िले में एक शोहदे द्वारा एक नाबालिग लड़की को धमकाने का मामला सामने आया है. इस शोहदे की धमकियों से डर के कारण उस किशोरी का कहीं आना-जाना मुहाल हो गया है और वह इसी वजह से पढ़ाई छोड़ने के लिए भी मजबूर हो गई है. कहानी इस तरह है कि ज़िले में कक्षा 9वीं की एक छात्रा को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक निहाल पिछले कुछ समय से परेशान कर रहा था. स्कूल और कोचिंग जाते समय निहाल उसका पीछा करता था और कई बार उसे परेशान करता था. इतना ही नहीं, निहाल इस लड़की से कई बार शादी कर लेने के लिए ज़बरदस्ती करता था. लगातार इनकार कर रही और किसी तरह बचती फिर रही लड़की को निहाल ने धमकी दी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसके चेहरे पर तेज़ाब फेंक देगा और अपहरण कर लेगा. लड़की छह महीने से घर से नहीं निकल सकी है और इस मनचले की हरकतें यहीं नहीं रुकी. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
Comments
Post a Comment