जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित होटल हवेली में दो दिवसीय 'ढूंढाड़ री रंगत' फेस्टिवल का समापन रविवार को हुआ. ढूंढाड़ परिषद की ओर से आयोजित इस फेस्टिवल के दौरान ढूंढाड़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली. कलाकारों ने ढूंढाड़ से जुड़ी कलाओं का शानदार प्रदर्शन कर ढूंढाड़ की लोक संस्कृति को साकार किया. इस फेस्टिवल के दौरान प्राचीन लोक कलाओं, पाक कला, संस्कृति, रीति-रिवाज, त्यौहार और लोक संगीत, नृत्य आदि का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. (महेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2HDbwLE
Comments
Post a Comment