PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में दिनदहाड़े एक युवक को दो नकाबपोशों ने गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना का पूरा वीडियो सामने आया है जिसमें दो नकाबपोश मोटरसाइकिल से उतरकर एक मोटरसाइकिल सवार को दनादन गोलियां मार रहे हैं. कहानी इस तरह है कि मुरैना के सिटी कोतवाली इलाके के भीड़भाड़ वाले इलाके जीवाजी गंज में एकदम फिल्मी अंदाज में बाइक सवार नरेन्द्र और राजू लोधी ने चरण सिंह लोधी पर फायर किया था जिसकी किस्मत अच्छी थी जो कई गोलियां लगने के बाद भी बच गया. मौत और जिन्दगी के इस खेल में दरअसल आरोपी गोलियां तो चला रहे थे लेकिन उनका निशाना कई बार चूका था क्योंकि ये दोनों नशे में चूर थे. इन्हें कत्ल करने के लिए हायर किया गया था और इस खूनी खेल का मास्टरमाइंड निकला वकील जितेंद्र राजपूत. ट्विस्ट यह है कि आरोपी, शिकार और किलर सब आपस में रिश्तेदार हैं. पूरी कहानी और वीडियो देखें तफ्तीश में.
Comments
Post a Comment