PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
करौली के टोडाभीम उपखण्ड में महस्वा गांव में 10 करोड़ की लागत से बने 37 एमएफसीटी क्षमता के बांध में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत पर कोटा से सिंचाई विभाग के अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और बांध में खुदाई कर जांच की गई. ग्रामीणों ने बताया कि बांध के निर्माण में संवेदक ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया. बांध कुछ माह पूर्व बना और अभी से सीमेंट और कंकरीट बजरी निकलने लग गया. अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और बांध की खुदाई कर निर्माण गुणवत्ता की जांच की. प्राथमिक जांच में बांध के 2 सेक्शन पूरी तरह घटिया पाए गए जिस पर दोनों को तुडवाकर पुनः बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य कार्य भी घटिया पाए गए जिनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं.
Comments
Post a Comment