करौली के टोडाभीम उपखण्ड में महस्वा गांव में 10 करोड़ की लागत से बने 37 एमएफसीटी क्षमता के बांध में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायत पर कोटा से सिंचाई विभाग के अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और बांध में खुदाई कर जांच की गई. ग्रामीणों ने बताया कि बांध के निर्माण में संवेदक ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग किया. बांध कुछ माह पूर्व बना और अभी से सीमेंट और कंकरीट बजरी निकलने लग गया. अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और बांध की खुदाई कर निर्माण गुणवत्ता की जांच की. प्राथमिक जांच में बांध के 2 सेक्शन पूरी तरह घटिया पाए गए जिस पर दोनों को तुडवाकर पुनः बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा अन्य कार्य भी घटिया पाए गए जिनकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NIN7HQ
via
IFTTT
Comments
Post a Comment