भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए व राजस्व न्यायालय की कार्यप्रणाली के विरोध में बुधवार को वकीलों ने रैली निकाली और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. हंगामे के बढ़ते हालात को देखते हुए डिप्टी, सीआई सहित कई पुलिस अधिकारी व नयापुरा पुलिस व आरएसी का जाप्ता तैनात रहे. वकीलों ने राजस्य कोर्ट परिसर में जाकर अपील अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की और कोर्ट के गेट पर बोर्ड लगाया जिसमें लिखा हुआ है- यहां बिना पैसे काम नहीं होता है. अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी के नेतृत्व में वकीलों ने राजस्व अपील अधिकारी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट और एसीएम मुख्यालय न्यायालय का बेमियादी बहिष्कार किया. इस दौरान वकीलों ने राजस्व अपील अधिकारी पंकज ओझा, उपखण्ड अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार एवं एसीएम मुख्यालय दुर्गाशकर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और इनके न्यायालयो में पैरवी नही करने का निर्णय किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Lu2umI
Comments
Post a Comment