भीलवाड़ा में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और परिवहन अधिकारी के नाम जिला कलंक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें अपनी मांगे नहीं मानने पर 20 जुलाई से चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस की मांगों को लेकर हम पिछले कई वर्षों से प्रदर्शनरत हैं. हर बार हम कमेटी का गठन करके का आश्वासन दे दिया जाता है. लेकिन इस बार हम आश्वासन से नहीं मानगें और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह चक्का-जाम जारी रहेगा. हमारी मुख्य मांग ट्रांसपोर्ट को एक टैक्स में लाना, डीजल पर जीएसटी लागू करना, टोल बैरियर मुक्त भारत और टी.डी.एस समाप्त करने की है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LjIJS8
Comments
Post a Comment