डूंगरपुर जिले को ओडीएफ करने वाले वेंडर्स भुगतान के लिए परेशान 

डूंगरपुर जिले को ओडीएफ करने में अहम भूमिका निभाने वाले वेंडर्स अपने भुगतान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. ढाई साल से 9 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं होने से परेशान वेंडर्स गुरुवार को राजस्थान में स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर रहे के.के. गुप्ता के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई. वेंडर्स का कहना है की वर्ष 2016 में जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले को ओडीएफ बनाने की दिशा में वेंडर्स ने सभी 10 ब्लॉक में 10 हजार के करीब शौचालयों का निर्माण करवाया था. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से वेंडर्स का 9 करोड़ से अधिक का भुगतान प्रशासन ने अब तक नहीं किया है . वेंडर्स का कहना है कि विभागीय आदेश जारी होने के बाद भी जिला कलेक्टर उनका भुगतान नहीं कर रहे हैं. मजदूर व कारीगर पैसे के लिए उनके घर के चक्कर काट रहे हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2L8eAly
via IFTTT

Comments