चूरू की गौशाला में गूंजी शहनाई

मण्डप व तोरण द्वार सजा है, महिलाएं मंगल गीत गा रही हैं. दरवाजे पर बारात आई हुई है लेकिन यह नजारा किसी घर का नहीं बल्कि छापर के गौसेवा समिति का है. जहां बुधवार को गौ संरक्षण व गौ सेवा के अलावा कन्यादान का एक अध्याय और जुड़ गया. गौ सेवा समिति मे कार्य करने वाली गरीब कन्या सुमन कंवरका बुधवार का गौ सेवा समिति प्रांगण मे धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ. अपनी तंग हालत व बेबसी ने एक गरीब पिता को इस कदर बेबस कर दिया कि उसे अपनी लाड़ो की शादी की चिंता दिन- रात लगी थी इसी बीच गौ सेवा समिति के कमल रतावा ने इस दर्द को समझा. मोमासर के अशोक शर्मा ने सुमन कंवर का कन्यादान करके चिंतामुक्त किया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2A2bM8z
via IFTTT

Comments