यपुर जवाहर कला केन्द्र में सिल्क और क्राफ्ट के बेहतरीन उत्पादों का संगम देखने को मिल रहा है. जेकेके के साउथ विंग में सिल्क इंडिया क्राफ्ट फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश भर के बेहरतीन सिल्क और हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है. फेयर में करीब 12 राज्यों के 100 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं. इनमें ब्लू पॉटरी, मुगल आर्ट, खुरजा की क्रॉकरी, बनारस की चंदेरी, बनारसी, कॉटन सिल्क, कोलकाता के तांत, संबलपुरी, जयपुर की गोटा पत्ती, कॉटन साड़ियों पर ट्रेडिशनल प्रिंट और हैंडवर्क काफी पसंद किए जा रहे हैं. शहरवासियों को कोलकाता के लैदर बैग्स, मोबाइल पाउच, लिपस्टिक पाउच, गिफ्ट पाउच की वेरायटी काफी पसंद आ रही है. वहीं फेयर में क्राफ्ट लवर्स के लिए कलर्ड सेरेमिक से बने डेकोरेटिव पीस, कैंडल स्टैंड, फ्लावर पॉट के कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आ रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zRVYVE
Comments
Post a Comment