सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में बजरी का अवैध खनन जारी है. दौसा जिले में इस पर रोक थाम के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. गुरुवार को एसआईटी की टीम ने बजरी के 4 ट्रक जब्त किए. यह कार्रवाई दोसा कलेक्ट्रेट चौराहे और मोडा के बालाजी रोड पर की गई. दौसा में सुबह खनन निरीक्षक सोनू अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस व परिवहन विभाग की टीमें बजरी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए निकली. इस दौरान दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर गुजर रहे दो बजरी के ट्रकों को जब्त किया . दो अन्य ट्रकों को मोड़ा के बालाजी रोड पर से जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि इन ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए. एसआईटी ने जब्त ट्रकों को दौसा पुलिस लाइन में भिजवा दिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LDD2Pg
via
IFTTT
Comments
Post a Comment