PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
टोंक जिले में रॉक पायथन प्रजाति के अजगरों के प्राकृतिक आवास के रूप में पहचाने जाने वाले बीसलपुर कंज़र्वेशन रिज़र्व के थडोली गांव में बुधवार की शाम किसान रामकुंवार मीणा के खेत में विशालकाय अजगर के नज़र आया. इससे वहां हड़कंप मच गया. किसान रामकुंवार द्वारा इस मामले की जानकारी टोडाराय सिंह वन नाके पर तैनात वनकर्मियों को दी गई. इससे पहले कि वनकर्मी मौके पर पहुंचते वहां मौजूद लोगों नें रस्सी का फंदा फेंक कर अजगर को पकड़ लिया. बाद में वहां पहुंचे वनकर्मियों ने लगभग 12 फीट लंबे इस अजगर को बोरी में बंद कर उसे कंजर्वेशन रिज़र्व में सुरक्षित स्थान पर आज़ाद कर दिया. ग़ौरतलब है कि हर वर्ष बीसलपुर कंज़र्वेशन रिज़र्व के गांवों में अजगरों के आ जाने की घटनाओं के बाद भी वन विभाग ने न तो वनकर्मियों को सरीसृपों को पकड़ने का सही प्रशिक्षण दिया है न ही उन्हें किसी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.
Comments
Post a Comment