हवा सड़क स्थित होटल में प्रभा खेतान फाउण्डेशन की ओर से 'लफ्ज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इस बार 'धूप तेज है', 'कटोरे में चांद' और 'कागज पर आसमान' जैसी पुस्तकों के जाने-माने लेखक शकील जमाली शहरवासियों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज में जो हो रहा है वह उनकी पसंद के खिलाफ है. समाज में सामाजिक मूल्यों का लगातार हनन हो रहा है और इसके कहीं न कहीं हम ही जिम्मेदार हैं. कार्यक्रम के दौरान शकील जमाली के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा की गई. जमाली से लोकेश कुमार सिंह ने उनके साहित्यिक सफर पर चर्चा की. कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के साहित्यप्रेमी मौजूद रहे. इस दौरान अपना सफरनामा साझा करते हुए जमाली ने कहा कि लफ्ज़ का ये कार्यक्रम उनकी जिंदगी का पहला कार्यक्रम है जहां वह दिल खोलकर बातें कर सकते है, उन्होंने चुटकी लेते हुए ये कहा कि शायर जितना झूठ बोल सकते हैं उतना कोई नहीं बोल सकता.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Jw7d5O
Comments
Post a Comment