सिरोही में कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सिरोही जिले में गुरुवार को कांग्रेस ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि जिले में किसानों के साथ धोखा हुआ. राज्य सरकार ऋण माफी में जिले के किसानों को उचित लाभ नहीं मिला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे में आमसभा में नर्मदा के पानी को सिरोही लाने का वादा किया था जो गुरुवार को तक पूरा नहीं हो सका है. कांग्रेस ने पिछले दिनों टनल हादसे में मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिलने व उथमण टोल नाके को जिले के निवासियों के लिए कर मुक्त करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इससे पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LwgSej
via IFTTT

Comments