मुंह पर कपड़ा बांधे पुलिस गिरफ्त में खड़ा ये आरोपी कोई मामूली ठग नहीं है. यह नकली नोट बनाकर लोगों को ठगता रहा है और मेज पर दिखाई दे रहा ये सामान सिर्फ सामान नहीं है, बल्कि 17 लाख रुपए के नकली नोट हैं. फरीदाबाद सेक्टर-30 सीआईए ने दिल्ली के रहने वाले इस युवक को नकली करंसी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 17 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए. इतना ही नहीं, आरोपी के पास से नकली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्कैनर और प्रिंटर भी जब्त किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. वहीं आरोपी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने नकली नोट बनाना यूट्यूब पर देखकर सीखा. इसके बाद उसने स्कैनर और प्रिंटर से नकली नोट प्रिंट करना शुरू कर दिया. बहरहाल अब देखना ये होगा कि पुलिस को पूछताछ के दौरान इस मामले में और क्या सफलता मिलती है.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2KKlzEQ
Comments
Post a Comment