VIDEO: जेडीए ने सेंट्रल पार्क की 2500 वर्ग गज जमीन कब्जे में ली

राजधानी जयपुर का ह्रदयस्थल कहे जाने वाले सेंट्रल पार्क में हुए अवैध निर्माणों पर गुरुवार को जेडीए का पीला पंजा चल ही गया. सुबह जेडीए सेंट्रल पार्क की जमीन पर हुए अवैध निर्माणों को धवस्त किया गया. जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 1 के उपायुक्त बीरबल सिंह के नेत्तव में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जेडीए की ओर से यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों के बाद की गई है. जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल पार्क में सालों पहले बागवानी करने वाले अब्दुल ग़फ़्फ़ार नाम के व्यक्ति ने सेन्ट्रल पार्क में बाग़वानी करते हुए क़ब्ज़ा किया था.जिसके बाद में हाईकोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इसका फैसला जेडीए के हक में आया था. उसी फैसले पर अमल करते हुए यहां से अतिक्रमण हटाया है. (लवली वाधवा की रिपोर्ट)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IVIG9S

Comments