हरियाणा में पंचकूला जिले के पिंजौर में 27वें मैंगो मेले का आयोजन किया गया. मैंगो मेले में आम की 100 से ज्यादा वैरायटियां देखने को मिलीं. इनमें कई खास आम भी थे, जो आम लोगों के लिए भी उपलब्ध थे. इस मेले में सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों ने भी आम के स्टॉल लगाए. हरियाणा के बागवानी और टूरिज्म विभाग की ओर से इस मेले का आयोजन किया गया. वहीं दर्शकों के मनोरंजन लिए मेले में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस दौरान ढोल की थाप पर लोग भी थिरकते नजर आए. मेले में स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में हर साल मैंगो मेले का आयोजन किया जाता है, जहां मेले के साथ-साथ सांस्कृतिक छटा भी बिखरती हुई नजर आती है. हालांकि अबकी बार इस मेले में कोई मंत्री नहीं पहुंचा, लेकिन लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2uirO7Q
Comments
Post a Comment