गुरुग्राम पुलिस के लिए 40 अपराधी सिरदर्द बन चुके हैं. ये वो अपराधी हैं, जो पुलिस के साथ आंख-मिचौनी का खेल लंबे अरसे से खेल रहे हैं. हालांकि पुलिस को कुछ अपराधियों को पकड़ने में सफलता भी मिली है, बावजूद इसके करीब 40 अपराधी ऐसे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का भी गठन किया है. सभी थानों को इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इतना सब होने के बाद भी ये अपराधी अभी भी पुलिस की आंख में धूल झोंक रहे हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम ने जिस तेजी से विकास की बुलंदियों को छुआ, उसी रफ्तार से शहर में अपराध और अपराधियों का आंकड़ा भी बढ़ा है. बीते दिन के साथ बदमाशों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. अब देखना ये है कि साइबर सिटी की हाईटेक पुलिस इन आरोपियों को कैसे काबू करती है. और सबसे बड़ा सवाल कि आखिर कब.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2mk8dAM
Comments
Post a Comment