VIDEO: फ्रांस को हराकर FIFA WC 2018 जीतेगा क्रोएशिया, सुनील छेत्री से जानिए क्यों?

रूस के लुज्निकी स्टेडियम में रविवार रात को फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल होने वाला है. खिताबी मुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया के बीच होगा. इन दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और गजब का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई. फ्रांस तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. वो 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए विश्व कप में फाइनल खेली थी और जीतने में सफल रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी. फ्रांस के पास फाइनल खेलने का अनुभव है, लेकिन अगर क्रोएशिया की बात की जाए तो वो पहली बार फाइनल खेलेगी. इस मुकाबले में किसकी जीत होगी, ये जानने के लिए न्यूज 18 हिंदी ने भारतीय फुटबॉल कैप्टन सुनील छेत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत की, डालिए उस पर एक नजर:

from Latest News फुटबॉल News18 हिंदी https://ift.tt/2mhd8lP

Comments