किसी की हाइट मापने के लिए हम इंच ढूढते हैं महर ये जानकर हैरानी होगी कि फोन के ज़रिए भी हाइट और दूरी पता की जा सकती है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से Smart Measure नाम की ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को आपेन करने पर यूज़र को सबसे पहले Distance पर टैप करना होगा. इसके बाद जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद लेफ्ट साइड में Height का ऑप्शन आ जाएगा. अब जिस भी किसी चीज़ की हाइट मापनी है उस पर टैप करें कैमरा के ज़रिए नीचे से उपर तक ले आएं और वहां छोड़ दें जहां उसकी हाइट खत्म होती है. अब यूज़र के सामने उस चीज़ ती हाइट सामने आ जाएगी.
from Latest News ऐप्स News18 हिंदी https://ift.tt/2z97viZ
Comments
Post a Comment