कोई भी वीडियो देखने के लिए हमें यूट्यूब का ही ख्याल आता है. मगर हम में ज़्यादातर लोगों को इसके कुछ इंट्रेस्टिंग ट्रिक्स के बारे में नहीं जानते होंगे. इस पर वीडियो देखते हुए ऐसी कई ट्रिक्स मौजूद होती हैं, जिनका हम यूज़ ही नहीं करते हैं. यूट्यूब ऐप पर जब भी हम वीडियो देखते हैं तो उसे आगे बढ़ाने के लिए बार को आगे करते हैं. मगर इसे करने का एक और बहुत आसान तरीका है. जब भी वीडियो को बढ़ाना हो तो उसपर कई बार टैप करके अपने हिसाब से वीडियो forward कर सकते हैं. और इसी तरह अगर वीडियो को पीछे करना हो तो वीडियो स्क्रीन पर पीछे की डाइरेक्शन में कई बार टैप कर सकते हैं. इसके अलावा अगर किसी वीडियो को हाई क्विलिटी में देखना है तो उसे अपने हिसाब से सेट भी कर सकते हैं.
from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2u0Wf2b
Comments
Post a Comment