ये सड़े हुए सिस्टम की कारगुजारियों का एक नमूना है. पहली नजर में शायद आपको ये तस्वीरें आम लगें, लेकिन ये तस्वीरें उस सिस्टम की पोल खोल रही हैं, जिस सिस्टम में हर शाख पर भ्रष्टाचारी बैठा है. ऐसे में अंजाम तो आप खुद ही सोच लीजिए. तस्वीरें जींद के पिल्लूखेड़ा की हैं, जहां अनाज मंडी में रखे गेहूं के हजारों कट्टों को जान- बूझकर बारिश में भिगोया जा रहा है. तस्वीरों को ध्यान से देखिए. बारिश शुरू होने पर गेहूं के सारे कट्टे तिरपाल से ढंके होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे गेहूं को पानी से बचाने के लिए रखी गई तिरपाल खिसकती जाती है और धीरे-धीरे गेहूं के सारे कट्टे जान-बूझकर भीगने के लिए छोड़ दिए जाते हैं. गेहूं में ये गोलमाल हैफेड के गोदाम में हो रहा है. दरअसल इस तरह का गोलमाल गेहूं की चोरी के बाद किया जाता है, ताकि गेहूं का वजन बढ़ाया जा सके और चोरी पकड़ी ना जाए. लेकिन इस बार चोरी पकड़ी गई. वीडियो वायरल हुआ. न्यूज़ 18 पर ख़बर चली तो अधिकारियों की नींद भी टूटी और अब जांच का आश्वासन भी दिया जा रहा है.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2JraaV8
Comments
Post a Comment