पंजाब में बढ़ते नशे और तबाह हो रही जिंदगियों ने हुक्मरानों समेत समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है. पंजाब से लगते हरियाणा के हिस्सों में भी नशा अपने पैर पसार रहा है. नशे के सौदागर हरियाणा के युवाओं को टारगेट कर रहे हैं. हरियाणा को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए अंबाला के युवा सामने आए हैं. नशाखोरी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं ने पहल की है. नशे से मची तबाही को रोकने के लिए इन युवाओं ने समाज के बाकि लोगों से भी सहयोग की अपील की है. न्यूज़18 लगातार नशे के खिलाफ खबरें दिखा रहा है. इसी का असर है कि युवा भी नशे के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं. उन्होंने न्यूज़18 को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है. नशे की खेप पंजाब या किसी और पड़ोसी राज्य से हरियाणा में न आ सके, इसके लिए सरकार और पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी ताकि नशे का जो दंश पंजाब झेल रहा है, वो हरियाणा ना झेले.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2znLSeW
Comments
Post a Comment