टेस्ट मैच की एक पारी में सभी दस विकेट लेने का रिकॉर्ड कुंबले और जिम लेकर के नाम है. इस फेहरिस्त में केशव महाराज का नाम भी जुड़ जाता लेकिन वो सिर्फ एक विकेट से चूक गए. उन्होंने कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में 9/129 का प्रदर्शन किया. यह श्रीलंकार्इ जमीं पर किसी भी विदेशी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ इमरान खान (58 रन पर आठ विकेट, 1982) दूसरे और वेस्टइंडीज के शैनन गैब्रियल (62 रन पर आठ विकेट,2018) तीसरे स्थान पर हैं. अगर स्पिनर की बात करें तो पाकिस्तान के यासिर शाह ने 2015 में गॉल में 76 रन देकर सात विकेट लिए थे, जो कि इससे पहले श्रीलंका में किसी विदेशी स्पिनर का सबसे अच्छा प्रदर्शन था.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2LC3UvN
Comments
Post a Comment