उदयपुर के नगर निगम का हथौड़ा मंगलवार को फिर अवैध अतिक्रमण पर चलता हुआ नजर आया. दरअसल शहर के नागानगरी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत नियमों के विपरीत बन रही थी. बताया जा रहा है कि इस इमारत को होटल का स्वरूप दिया जा रहा था. जिसकी स्वीकृती नहीं ली गई थी. ऐसे में निगम ने पहले तो नोटिस जारी किए और संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इमारत को पंचर करने के आदेश दिए गए. निगम की टीम सुबह ही कार्रवाई करने के लिए पहुंची. जहां इमारत की छतों को पंचर किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में पुलिस जाब्ता भी तैनात रखा गया. (कपिल श्रीमाली की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2z8UbLq
Comments
Post a Comment