लम्बे इंतजार के बाद मेवाड़वासियों के लिये अच्छी खबर आई है. खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र में बने बाघेरीनाका का बांध ओवरफ्लो हो गया है. बांध पर पानी की एक इंच की पानी की चादर चलने लगी हैं.आने वाले दिनों मे बरसात से और पानी आने की उम्मीद है. उदयपुर और राजसमंद जिले की सीमा पर बने इस बांध पर पूरे संभाग से हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं. बाघेरी बांध परियोजना के अनुसार 32 फीट गेज वाले इस बांध की क्षमता पूरी होने के बाद यह ओवरफ्लो हो गया है. अब यह पानी नन्दसमन्द में जा रहा है. (तरुण शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uQU8iL
via
IFTTT
Comments
Post a Comment