VIDEO- सम्भल: एकतरफा प्यार में दाग दी गोली, महिला घायल

उत्तर प्रदेश के सम्भल ज़िले में एक युवक ने प्यार में नाकाम होने के बाद तैश में आकर गोली चला दी जिससे एक युवती और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. कहानी इस तरह है कि ज़िले का हाफिज़ अपने ही मोहल्ले की एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था. युवती उससे प्रेम नहीं करती थी लेकिन ​हाफिज़ उसे जहां—तहां रोककर अपने प्यार का इज़हार किया करता था. युवती की शिकायत के कारण पूरे मोहल्ले में तनाव था और कई बार पंचायत भी बैठी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. युवती से नाराज़ हाफिज़ उसे सबक सिखाना चाहता था. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2zu58au

Comments