टोंक जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खिलाड़ियों में उस समय हड़कंप मच गया. जब वहां एक कोबरा सांप रेंगता नज़र आया. कुछ ही देर में यह सांप इंडोर स्टेडियम के पास बैठे रहने के बाद वहां ज़मीन में मौजूद एक दरार में जा घुसा. वहां मौजूद बैडमिंटन खिलाडियों व रोज़ाना मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले खिलाड़ियों ने इसे अपने लिये ख़तरा मानते हुए तुरंत सेव द स्नैक टीम को मामले की जानकारी देते हुए कोबरा सांप को पकड़ उसे जंगल में छोड़े जाने के लिए मदद मांगी. खिलाड़ियों की सूचना पर वहां पहुंची सेव द स्नैक टीम ने दरार को चौड़ी करते हुए कुछ ही देर में वहां से कोबरा सांप को बाहर निकाला बाद में सांप को कच्चा बंधा वन क्षैत्र के 61-62 प्लांटेशन एरिया में छोड़ दिया गया. (मनोज तिवाड़ी की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tXcyhF
Comments
Post a Comment