यमुनानगर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दिए गए बिल वितरण कंपनी में सैलरी विवाद के चलते उसके कर्मचारियों ने नहर में बहा दिया. इन कट्टों में घरों, ट्यूबवेल व कई फैक्टरियों के बिल थे, जो कि आर्यन कंपनी को विभाग ने लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए दिए हुए थे, पर ये लोगों के घरों तक न पहुंचकर नहर में इसलिए पहुंचे, क्योंकि आर्यन कंपनी में सैलरी विवाद चल रहा है. नहर में बिजली के बिलों के कट्टों को बहते देख न केवल लोगों ने इन बिलोंं को नहर से बाहर निकाला, बल्कि वीडियो बनाकर विभाग की एक बड़ी पोल को भी खोलकर रख दिया. विभागीय अधिकारी अब कार्रवाई की बात कह रहे हैं. वहीं संबंधित कंपनी के सुपरवाइजर ने तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर ही आरोप लगाया है कि उसी ने बिल लाकर नहर में फेंके और फिर वीडियो बनाया.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2utxkVo
Comments
Post a Comment