प्रदेश में मानसून का दौर जारी है. बारिश के बाद राजधानी जयपुर के त्रिपोलिया बाज़ार स्थित विद्याधर के रास्ते में 786 नंबर का एक मकार भरभराकर जमींदोज हो गया. मकान कई सालों से बंद बताया जा रहा है और जर्जर अवस्था में था. मकान के धराशायी होने के समय न तो मकान मालिक और न ही किराएदार रहता था, जिसके चलते कोई जनहानी नहीं हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को कई बार मौखिक और लिखित शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इलाके में कई और ऐसे मकान है जो कि गिरने वाले हैं. मकान के ढहने के बाद स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JAx8ZW
via
IFTTT
Comments
Post a Comment