2019 के चुनावी रण के लिए मैदान तैयार है. सियासतदानों ने चुनावी बिसात पर चाल चलना शुरू कर दिया है. रणनीति के तहत जनता के बीच पैठ बढ़ाई जा रही है. बीजेपी की ओर से सीएम मनोहर लाल खुद कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. 'कनेक्ट टू पीपल' कैंपेन के तहत सीएम तीन दिनों तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चाय पर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत सीएम गुरुवार को पंचकूला, अंबाला और कुरुक्षेत्र पहुंचे. सीएम ने पंचकूला के नाग्गल गांव में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा की. इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं पर मंथन किया. अंबाला में कई कार्यकर्ताओं के घर जाकर सीएम ने सरकार की योजनाओं पर बातचीत की. धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में दो सौ रुपए की बढ़ोतरी के केंद्र सरकार के फैसले पर सीएम ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब किसान खुशहाल होगा. अंबाला और कुरुक्षेत्र में सीएम ने कई कार्यकर्ताओं के यहां चाय पर चर्चा की.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2KVdt8H
Comments
Post a Comment